- स्कूल का शत प्रतिशत रहा रिजल्ट, 36 में 22 ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
जमशेदपुर.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणाम में बहरागोड़ा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय झांझिया के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है. स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है. इस वर्ष कुल 36 विद्यार्थियों ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. इसमें से 22 प्रथम श्रेणी में और अन्य 14 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. बच्चों की इस सफलता से स्कूल के प्राधानाचार्य, शिक्षक शिक्षिकाएं काफी खुश हैं. सभी ने बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की है.
ये स्कूल के टॉपर
श्रेया सिंह – 90.20
मानसी पाल – 90.20
श्याम कृष्ण दास – 90.20
मधुमिता मुंडा – 86.60
लिपिक रानी सतुआ – 81.80