गम्हरिया.
सरायकेला खरसावां जिला के जगन्नाथपुर गम्हरिया स्थित नव ज्योति विद्या मंदिर में डॉ बीआर अंबेडकर की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर कक्षा पांचवीं की छात्रा गरिमा सिंह ने डॉ अंबेडकर की वेशभूषा धारण कर उनके द्वारा लिखित भारत के सभी नागरिकों को दिए गए मौलिक अधिकारों के बारे में बहुत ही रुचिकर तरीके से प्रस्तुति दी. कई अन्य छात्रों ने डॉ अंबेडकर के जीवन पर भाषण दिया.
कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या अनामिका श्रीवास्तव, सचिव डॉ संजीव श्रीवास्तव, टीचर और विद्यार्थी उपस्थित थे. विद्यालय की प्राचार्या ने अपने भाषण में बताया कि इस सत्र से छात्रों को हमारे संविधान के बारे में गहन जानकारी मिलेगी.