- टेल्को के राधिकानगर में भोजपुरी आदर्श अखाड़ा समिति में विधि विधान से की गई झंडा और अस्त्र-शस्त्र पूजा
- 16 को बच्चे निकालेंगे झांकी, दिखाएंगे खेलकूद
जमशेदपुर.
टेल्को के राधिकानगर स्थित भोजपुरी आदर्श अखाड़ा समिति में बड़े ही धूमधाम से अस्त्र शास्त्र और झंडा पूजन पूरे क्षेत्र में विद्युत सज्जा और वीर बजरंग बली के झंडे से पटा पुरा क्षेत्र पुरोहित रामानंद पांडे ने विधिवत रूप से मंत्र उच्चारण करके पूजन को संपन्न किया. जजमान के रूप में भोजपुरी आर्दश अखाड़ा समिति के सदस्य रंजय मणि त्रिपाठी ने साथ में पूजन किया और पूरे क्षेत्र के खुशहाली की कामना की.
समिति के सदस्य प्रकाश सहाय ने बताया कि पूरे क्षेत्र में गूंजा राम नाम का जयकारा सारे बस्तीवासी बड़े बुजुर्ग और नगर के सारे बच्चे के द्वारा लाठी का खेल प्रस्तुत किया. महिलाएं सभी काफी संख्या में मौजूद थी सभी ने पूजन कर आरती कर प्रसाद ग्रहण किए और सभी वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा नारियल फोड़ कर पूजन सम्पन्न किया गया.
बच्चों के द्वारा 16 अप्रैल को संध्या 8 बजे से भजन संध्या झांकी और खेलकूद का आयोजन कमेटी के द्वारा किया गया है. 17 अप्रैल को भोग वितरण किया जाएगा. झंडा पूजन में मुकेश श्रीवास्तव, प्रकाश सिन्हा, अंकित आनंद,अनुपम सिंह, विनीत जायसवाल, अंकित सिंह, संतोष सिंह, राहुल तिवारी, अमित प्रसाद, सुभाष चौधरी, रमाकांत पाठक, संजय श्रीवास्तव, सोनू सिंह, सनी प्रसाद, अंशु सिन्हा, अंकित अग्रवाल, योगेंद्र यादव, दीपक तिवारी, अविनाश सिंह, लक्ष्मण और काफ़ी संख्या में लोग मौजूद थे.