स्किल इंडिया भारत सरकार के अंतर्गत कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा सरायकेला खरसावां के आदित्यपुर स्थित एनआईटी जमशेदपुर में आयोजित शिक्षुता (APPRENTICESHIP) जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
जमशेदपुर.
एनआईटी में नेशनल अप्रेंटिसशिप अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन हुआ. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जमशेदपुर में नेशनल अप्रेंटिसशिप अवेयरनेस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों को स्किल डेवलपमेंट के साथ एंटरप्रेन्योरशिप की भी जानकारियां प्रदान की गई.
भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के स्किल इंडिया मिशन के तहत एनआईटी कॉलेज में आयोजित नेशनल अप्रेंटिसशिप अवेयरनेस प्रोग्राम में बीटेक, आईटीआई, डिप्लोमा छात्रों को स्किल् बनाने को लेकर विशेष जानकारियां प्राप्त प्रदान की गई. वर्कशॉप में मुख्य रूप से झारखंड आरडीएसडीई के रीजनल डायरेक्टर एनआर अरविंदन मौजूद रहे. उन्होंने वर्कशॉप में स्वागत भाषण दिया. इसके अलावा वर्कशॉप में एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रोफेसर करुणेश कुमार शुक्ला और मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के प्रमुख अमिताभ वर्मा शामिल रहे. वर्कशॉप में छात्रों को क्लासरूम शिक्षा के अलावा इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग से जोड़ने पर फोकस किया गया. कार्यशाला में मौजूद डायरेक्टर करुणेश कुमार शुक्ला शुक्ला ने बताया कि शिक्षा प्राप्त करने के बाद छात्रों को तकनीकी दक्ष बनाने की तैयारी पहले से ही शुरू कर दी जाती है इसी के तहत यह कार्यशाला आयोजित की गई है. उन्होंने बताया कि कार्यशाला में जमशेदपुर के कई औद्योगिक घराने भी शामिल हुए हैं. जिन्होंने छात्रों को स्किल डेवलपमेंट संबंधित टिप्स प्रदान किए. उन्होंने बताया कि मंत्रालय स्किल डेवलपमेंट को लेकर छात्रों को विशेष तौर पर तैयार कर रहा है किताबी ज्ञान के अलावा फील्ड लेवल पर छात्रों को तैयार करने के उद्देश्य से पाठ्यक्रम भी संचालित हो रहे हैं जिसका लाभ छात्रों को मिल रहा है.