- धातकीडीह बिस्टुपुर स्थित ठक्कर बापा क्लब मैदान में गणतंत्र दिवस पर समारोह का हुआ आयोजन
जमशेदपुर.
गणतंत्र दिवस समारोह धातकीडीह बिस्टुपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम मुखी कल्याण समिति जमशेदपुर ठक्कर बापा क्लब मैदान में आयोजित किया गया. झंडातोलन राजकीय ठक्कर बापा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार के द्वारा किया गया. इस अवसर पर मुखी समाज के मुखिया सुरेश मुखी, महासचिव, समाज के सदस्य रमेश, के साथ मुखी समाज के लोग, बच्चे महिला सभी लोग उपस्थित रहे.
सभा का संचालन सुरेशमुखी के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन रमेश मुखी द्वारा किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने कहा की शिक्षा ही ऐसा हथियार है जिससे पूरे समाज को बदला जा सकता है. शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. अभिभावकों से उन्होंने हाथ जोड़कर निवेदन किया की बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें.
कार्यक्रम के तहत संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण प्रधानाध्यापक के साथ मुखी समाज के सदस्यों द्वारा किया गया.