- 100 में 60 बार एसडीपी रक्तदान का है कुमारेश का योगदान
जमशेदपुर.
जमशेदपुर को यूं ही रक्तदाताओं की भूमि नहीं कहते हैं. यहां हर दिन न केवल व्यक्तिगत रक्तदान लोग करते हैं बल्कि हर दिन कहीं न कहीं शहर में रक्तदान शिविर लगाया जाता है. सभी शिविर में रक्तदान करने के लिए युवाओं की कतार व उनका उत्साह देखते ही बनता है. इसी में से एक उत्साही युवा हैं कुमारेश हाजरा. बारीडीह निवासी कुमारेश हाजरा ने महज अपने 39वर्ष की आयु में 100वां रक्तदान कर एक कृतिमान बना लिया है. शहर या राज्य में ऐसा कोई नहीं है जिसने इतनी कम उम्र में 100वां रक्तदान किया होगा. इसलिए जमशेदपुर ब्लड सेंटर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से कुमारेश को पहले शतक रक्तदाता का खिताब दिया गया. बुधवार को कुमारेश ने अपना 100वां रक्तदान किया. इस मौके पर उन्हें ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी उनकी टीम और फाउंडेशन के निदेशक अरिजीत सरकार ने मोमेंटों देकर व शॉल ओढ़ाकर उनका उत्सावर्धन किया.
युवा के लिए बने प्रेरणास्रोत
कुमारेश ने इतनी उम्र में मानवता की जो मिसाल प्रस्तुत की है वह आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. कुमारेश अपने जीवनचर्या में व्यस्त रहते हुए नियमित रक्तदान करते हैं. जमशेदपुर ब्लड सेंटर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के आह्वान पर, पीएसएफ के रक्तवीर योद्धा कुमारेस जमशेदपुर ब्लड सेंटर में अपना 60वां सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान करते हुए अपना 100वां स्वैच्छिक और सुरक्षित रक्तदान के आंकड़े को पूरा किया. रक्तदान के क्षेत्र में इस कामयाबी को कुमारेस ने गणतंत्र दिवस के 75वें वर्ष को जहां समर्पित किया, वहीं इसका श्रेय अपने माता पिता, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निदेशक के साथ सभी सदस्यों एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, सभी डॉक्टर्स व पदाधिकारियों को दिया.
पीएसएफ ने भी 771वां एसडीपी रक्तदान किया पूरा
कुमारेश के रक्तदान के साथ प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में सबसे बड़ा अभियान चलाते हुए 771वां एसडीपी रक्तदान को भी पूरा कर लिया. आज शतकीय पारी खेलने के पहले पूरे जमशेदपुर ब्लड सेंटर को गुब्बारे से सजाया गया था. पहला युवा शतकवीर रक्तदाता के आगमन के साथ ही वंदन के साथ अभिनंदन करते हुए गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
पत्नी और बेटे ने बढ़ाया हौसाला
इस मौके पर कुमारेश की पत्नी डॉ शिवानी हाजरा, पुत्र अनिकेत हाजरा भी शामिल हुए और उनका हौसला बढ़ाया. मौके पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, डॉक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर रिता सिंह, डॉक्टर कामत, एसडीपी प्रभारी सह अनुभवी तकनीशियन मनोज कुमार महतो, अनुप कुमार श्रीवास्तव, धीरज कुमार, शुभोजीत मजुमदार, धनंजय प्रसाद, अभिषेक धर, आदित्य कुमार, पदाधिकारी अरुणभो मोइत्रा, स्वर्णा मोइत्रा, अजय, उमाशंकर, स्वपन, सुवीर, श्रीदीप, शुभांकर, पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार, किशोर साहू, उत्तम कुमार गोराई, मनोरंजन गौड़ एवं रविशंकर मौजूद रहे.