- नेहरू युवा केंद्र जमशेदपुर की ओर से जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जमशेदपुर.
करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर में सोमवार को नेहरू युवा केंद्र जमशेदपुर की ओर से जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कुल 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया. सभी प्रतिभागी को मेरा भारत विकसित भारत- 2047 विषय पर 7 मिनट भाषण देने का समय दिया गया. सभी प्रतिभागियों ने प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किया.
इस प्रतियोगिता में स्नेहा कुमारी प्रथम, शाहिल अस्थाना द्वितीय और सौरव कुमार सिन्हा ने तृतीया स्थान प्राप्त किया. तीनों को एक मोमेंटो और एक सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया.
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी को सर्टिफिकेट दिया गया. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज, डॉ बीएन त्रिपाठी, डॉ अली, नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार आशीष जैना, नेहरू युवा केंद्र के वॉलंटियर डोबो चाकिया, धरणी सिंह अन्य उपस्थित थे.