- गम्हरिया स्थित नव ज्योति विद्या मंदिर स्कूल के वार्षिक खेलकूद में कई नए खेल का भी हुआ आयोजन
गम्हरिया.
सरायकेला खरसावां के गम्हरिया बोलाइडीह स्थित नव ज्योति विद्या मंदिर स्कूल में आज वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने काफी उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया. विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया.
खेल प्रतियोगिता में राधे श्याम ट्रस्ट और स्कूल कमेटी के सचिव डॉ संजीव कुमार श्रीवास्तव, स्कूल की प्रिंसिपल अनामिका श्रीवास्तव और स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं अन्य लोग उपस्थित रहे.
इन खेलों का हुआ आयोजन
Ĺ Nursery baby walk race
L.kg draw the picture game
U.kg write the spelling race
1 musical race
2 blow the cup race
3 follow the instructions race
4 collect the object race
5 spoon and marble race
6 act race
7 one leg race
8 merry go round race