जमशेदपुर.
टाटा स्टील यूआईएसएल में एचआर काम्पेटेंसी डेवलपमेंट के पद पर कार्यरत सुकन्या दास को कोलकाता स्थित ताज बंगाल में ईस्ट इंडिया वीमेन लीडर टाइटल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें ईस्टर्न इंस्टीट्यूट फॉर इंटिग्रेटेड लर्निंग इन मैनेजमेंट (ईआईआईएम) कोलकाता, वर्ल्ड वीमेन लीडरशिप कांग्रेस के द्वारा आयोजित ईस्ट इंडिया वीमेन लीडर्स समारोह के दौरान दिया गया. इस अवॉर्ड से सम्मानित होने वाली सुकन्या दास जमशेदपुर की पहली महिला है. यह सम्मान उन्हें उनके 24 वर्ष तक की अब तक बेहतरीन, उपलब्धियों से भरे और एक महिला अधिकारी के तौर शानदार नेतृत्व क्षमता के लिए दिया गया है. सुकन्या दास का चयन उनके सोशल प्लेटफॉर्म पर दी गई जानकारी, सूचना और उनके बारे में गोपनिय रुप से हासिल की गई जानकारी के आधार पर किया गया.
सम्मान के पूर्व पैनल डिस्कशन में मॉडरेटर के तौर पर हुई शामिल
सुकन्या दास ईस्ट इंडिया वीमेन लीडर्स समारोह में एक पैनल डिस्कशन के दौरान मॉडरेटर के तौर पर भी शामिल हुई. उन्हें इतना बड़ा सम्मान दिया जाएगा यह जानकारी उन्हें भी नहीं थी. उन्हें सस्टेनेबल विषय पर होने वाले एक पैनल डिस्कशन में मॉडरेटर के तौर पर आमंत्रित किया गया था. एक मॉडरेटर के तौर पर सुकन्या ने न केवल पैनल डिस्कशन का बखूबी संचालन किया बल्कि उन्होंने सस्टेनेबिलिटी को लेकर टाटा स्टील, टाटा स्टील यूआईएसएल की ओर से किए जा रहे कार्य का भी जिक्र किया और उसे वर्ल्ड के लिए बेंच मार्क बताया. साथ ही सुकन्या ने अपने वक्तव्य से यह बताया कि सस्टेनेबिलिटी का मामला महज किसी कंपनी या कॉरपोरेट सेक्टर से नहीं है बल्कि यह एक घर, एक परिवार, समाज से लेकर हर स्तर पर जरूरी है. पैनल डिस्कशन में शामिल अलग अलग सेक्टर से आए लीडर ने सस्टेनेबिलिटी को लेकर किए जा रहे बेस्ट प्रैक्टिसेस को शेयर किया. इसमें पर्यावरण, मानव तस्करी, बाल मजदूरी के क्षेत्र भी सस्टेनेबिलिटी की अनिवार्यता को बताया गया.
सुकन्या के 24 वर्ष अनुभव, स्ट्रेटेजिक कम्यूनिकेशन, लीडरशिप, सामाजिक कार्यों के लिए दिया गया अवॉर्ड
सुकन्या दास यह अवॉर्ड उनके 24 साल के शानदार कार्यानुभव को आधार बनाते हुए दिया गया है. वर्ल्ड वीमेन लीडरशिप कांग्रेस ने सुकन्या के बारे में लिखा है कि वह एक निपुण कॉर्पोरेट संचार और इवेंट मैनेजमेंट पेशेवर हैं, जिनका ब्रांड प्रबंधन, रणनीतिक संचार और स्टेक होल्डर जुड़ाव में उल्लेखनीय ट्रैक रिकॉर्ड है. टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड में 24 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ, सुकन्या ने प्रभावी संचार रणनीति बनाने और कंपनी की ब्रांड छवि को ऊपर उठाने में लगातार उत्कृष्टता हासिल की है. समर्पित कॉर्पोरेट संचार और इवेंट प्रबंधन पेशेवर, ब्रांड प्रबंधन, सामग्री निर्माण, मीडिया प्रबंधन और रणनीतिक संचार में कुशल है. सुकन्या मानव विकास के लिए जुनून और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता के साथ, वह संगठनात्मक विकास और सफलता को आगे बढ़ाने के लिए दक्षताओं का लाभ उठाने में उत्कृष्ट हैं. अपने पेशेवर प्रयासों से परे सुकन्या का दिल सामाजिक कार्यों के लिए भी धड़कता है, जो समुदाय के प्रति उसकी परोपकारी भावना और समर्पण को दर्शाता है. इनरव्हील जेस्ट के चार्टर अध्यक्ष और एक सक्रिय रोटेरियन के रूप में, उन्होंने सामाजिक कार्यों के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है. अखिल भारतीय महिला सम्मेलन (एआईडब्ल्यूसी) और विभिन्न अन्य सामाजिक संगठनों में सुकन्या की भागीदारी समाज में सकारात्मक प्रभाव डालने के उनके बहुमुखी दृष्टिकोण को रेखांकित करती है.
अनुराग फाउंडेशन में संयुक्त सचिव के रूप में अपनी भूमिका में सुकन्या ने पूर्वी सिंहभूम जिले में थैलेसीमिया रोगियों के जीवन में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनके अथक प्रयासों और करुणा ने इस स्थिति से प्रभावित लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों को कम करने में मदद की है, जिससे उनकी सहानुभूति और दूसरों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित हुई है. सुकन्या की यात्रा पेशेवर उत्कृष्टता और समाज के प्रति जिम्मेदारी की गहरी भावना के सामंजस्यपूर्ण मिश्रण को दर्शाती है. योग्यता विकास के लिए उनका जुनून और सामाजिक कार्यों के प्रति उनका समर्पण नेतृत्व, करुणा और सभी के लिए एक बेहतर दुनिया बनाने की वास्तविक इच्छा के मूल्यों का प्रतीक है.