- गायक हरिदर्शन सिंह ने दी है आवाज
जमशेदपुर.
बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर हिंदू पीठ के गणेश मंदिर में शनिवार को शहर के कलाकारों की टीम ने ‘हे गणेश देवा’ लांच किया. इस वीडियो को दर्शन फिल्मस के बैनर तले बनाया गया है. इस अवसर पर शहर के दर्जन की संख्या में कलाकार उपस्थित थे. भोजपुरी व सूफियाना के अंदाज में बने इस गीत को गायक सोनारी के रहने वाले हरिदर्शन सिंह ने आवाज दी है. साथ ही उन्होंने इस गीत को लिखा भी है जबकि इस गाने का संगीत डीके गुप्ता ने दिया है निर्देशन अमित राज ने किया है. गाने के वीडियो में शहर की नवोदित अभिनेत्री पूनम और आरती ने अभिनय किया है. इसके अलावे रणधीर सिंह, सिन्टू यादव, विवेक सिंह अन्य कलाकारों ने काम किया है. वीडियो लांच के मौके पर गायक हरिदर्शन सिंह ने कहा कि गाने के वीडियो बनाने में सभी कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि एलबम के वीडियो और संगीत मधुर है. उन्होंने कहा कि यह मेरा पहला गणेश भजन है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि यह गीत लोगों को बहुत पसंद आएगा. वीडियो लांच के मौके पर गायक हरिदर्शन सिंह, रणधीर सिंह, मनोज पांडे, डॉ सुदर्शन, अमित राज, सिंटू यादव, पूनम, आरती, संजना, गोलू कुमार सिंह, कुंदन प्रताप सिंह, उजज्जवल कुमार अन्य उपस्थित थे.