- सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल, झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत-अमन ने दी है आवाज
जमशेदपुर.
झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन एक से बढ़कर एक गीत गाकर देशभर में लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं. अब उन्होंने चंद्रयान-3 पर एक गीत गाकर चर्चा में आ गए हैं. शनिवार को यह गीत रिलीज होते ही धूम मचा रही है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बिष्टुपुर स्थित राम मन्दिर में चंद्रयान- 3 वीडियो गीत रिलीज किया गया. इस मौके पर शहर के जाने-माने फिल्म मेकर उदय साहू भी उपस्थित थे. उन्होंने अजीत अमन की प्रशंसा करते हुए कहा कि काफी कम समय में इन्होंने कई अच्छी-अच्छी सामाजिक मुद्दों पर गीत गाकर अपनी स्थान बनाई है. जल्द ही एक और नए विषय पर गीत आने वाली है, जिसकी तैयारी चल रही है। इसके साथ ही एक लोकगीत भी आ रही है, जिसका ऑडिशन जल्द लिया जाएगा. इसमें जज की भूमिका में भोजपुरी जगत की अभिनेत्री होगी. वहीं, गायक अजीत अमन ने बताया कि बहुत ही खुशी की बात है कि उन्हें देशभर से प्यार मिल रहा है. जिसकी बदौलत वे लगातार एक से बढ़कर एक गीत गाकर लोगों के उम्मीद पर खड़ा उतर रहे हैं. इस अवसर मनोज पांडे, रणधीर सिंह, उदय साहू, हरि दर्शन सिंह, शिंटू यादव, दीपक लकड़ा आदिक अन्य उपस्थित थे.
वीडियो को लेकर गायक अजीत अमन ने क्या कहा
गायक अजीत अमन ने कहा कि उनकी टीम गीत संगीत में मनोरंजन के साथ देश के विकास और गौरव बढ़ाने वाले क्षण को हमेशा खास बनाने की कोशिश करती हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिक महान है, वे कम संसाधन के बावजूद देश के तिरंगा चांद और मंगल तक पहुंचा रहे है. हम लोगों ने चंद्रयान- 3 वीडियो गीत को देश के हर लोगों तक पहुंचा कर देश भक्ति का संदेश देना चाहते है. चंद्रयान का सफल परीक्षण देशवासियों का सपना पूरा होने जैसा है.
वीडियो में काम करने वाले कलाकार
इस वीडियो एलबम के निर्माता निशांत कुमार ( संगीतास) , अवनीश श्रीवास्तव (नेहिष) व शिक्षक आलोक राज सिंह हैं. वहीं गीतकार अनिल वर्मा है.
चंद्रयान-3 में काम करने वाले कलाकार
गायक अजीत अमन, निर्माता निशांत कुमार ( संगीतास), आलोक राज सिंह (शिक्षक) , अवनीश श्रवास्तव ( नेहिष), गीत अनिल वर्मा, स्टोरी- अमित तिवारी, निर्देशन उदय साहू,मनोज पांडे, रिकॉर्डिंग चिंटू मिताली, मिक्सिंग मस्ट्रिंग किशोर सिंह, एडिटिंग- सूर्या साहू, सहयोग- अंजलि स्टुडियो, हरि दर्शन सिंह, शिन्टू यादव, दीपक, आलोक कुमार, रणधीर सिंह.