- सर्वश्रेष्ठ गर्ल ऑलराउंडर मीना कौर विरदी और सिरीशा मनकोंडा, जबकि बेस्ट बॉय ऑलराउंडर का पुरस्कार दलजीत सिंह, गौरव सलवान और आदर्श सांकृत्या को मिला
जमशेदपुर.
जमशेदपुर के टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर (एलएफएस) स्कूल में आज वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विजेता विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी इस क्षण के गवाह बने. कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल की पूर्व उप-प्रधानाचार्या नीलिमा सैमुअल के अभिनंदन और प्रार्थना के साथ हुई. मुख्य अतिथि ने कहा कि यह स्कूल के लिए प्रतिभाशाली छात्रों को पहचानने और सम्मानित करने का एक अवसर है जिन्होंने अपनी अभूतपूर्व उपलब्धियों से स्कूल और अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया है. उन्होंने स्कूल में शिक्षा और गतिविधि के अच्छे स्तर की बात की और इस बात पर जोर दिया कि यहां पढ़ने वाले बच्चे वास्तव में खुद को भाग्यशाली मानते हैं.
ये हुए सम्मानित :

पुरस्कार व सम्मान समारोह का की शुरूआत योग में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेजा अद्रिभु डे को सम्मानित कर किया गया. इसके बाद आईसीएसई और आईएससी 2023 परीक्षाओं के टॉपर्स को प्रमाण पत्र और एक स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया. प्रतिष्ठित आईआईटी जेईई परीक्षा 2023 में सफलता प्राप्त करने वाले स्कूल के युवा इंजीनियरिंग उम्मीदवारों को विशेष सम्मान प्रदान किया गया.
21 विशेष पुरस्कार से सम्मानित हुए विद्यार्थी

21 विशेष पुरस्कार उन छात्रों को सम्मानित करने के लिए दिया गया, जिन्होंने न केवल नौवीं कक्षा में अपनी शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, बल्कि उल्लेखनीय आचरण भी प्रदर्शित किया है, और सर्वांगीण कौशल विकसित किया है, जिससे उनके क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं. इस वर्ष के दो सर्वश्रेष्ठ गर्ल ऑलराउंडर मीना कौर विरदी और सिरीशा मनकोंडा चुने गये, जबकि बेस्ट बॉय ऑलराउंडर का पुरस्कार दलजीत सिंह, गौरव सलवान और आदर्श सांकृत्या को मिला. अंत में जनरल एफिसिएंसी और अलग अलग विषयों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कार मुख्य अतिथि द्वारा दिया गया. साथ ही पूरे वर्ष के दौरान अपने कर्तव्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए कक्षा प्रतिनिधियों (क्लास रिप्रजेंटेटिव) को भी दिया गया.