- बिस्टुपुर स्थित जेईएम फाउंडेशन मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज होगा परीक्षा केंद्र
- 4 जुलाई को कोल्हान विश्वविद्यालय के वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है एडमिट कार्ड
जमशेदपुर.
कोल्हान विश्वविद्यालय के तहत संचालित व मान्यता प्राप्त नर्सिंग स्कूल, कॉलेज में दाखिला के लिए 9 जुलाई को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसको लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. चार वर्षिय बेसिक बी.एसी नर्सिंग प्रवेश के लिए परीक्षा केंद्र बिस्टुपुर स्थित जेईएम फाउंडेशन मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज को बनाया गया है. परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी. विद्यार्थियों को सुबह 9 बजे रिपोर्टिंग करनी है और परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर जाना है.
चार को डाउनलोड कर पायेंगे एडमिट कार्ड :
प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किये अभ्यर्थी कोल्हान विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट से 4 जुलाई को एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें www.kolhanuniversity.ac.in पर लॉगिन करना होगा.
जाने कहां होती है नर्सिंग की पढ़ाई :
कोल्हान में तीन नर्सिंग कॉलेज है. इसमें एक टाटा मेन अस्पताल द्वारा संचालित नर्सिंग स्कूल ऑफ टीएमएस, गांधी स्कूल ऑफ नर्सिंग और रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग शामिल है. तीनों कॉलेजों में 60-60 सीट निर्धारित है.
कुल 100 अंकों की होगी परीक्षा
प्रवेश परीक्षा में विद्यार्थियों से 100 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे. एप्टीच्यूट नर्सिंग के 20, फिजिक्स के 20, केमेस्ट्री के 20, बायोलाजी के 20 व इंग्लिश के 20 प्रश्न होंगे. सभी प्रश्न एमसीक्यू बेस्ड होगी. दो घंटे की परीक्षा होगी. इस प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का 50 अंक का पर्सनल इंटरव्यू और 50 अंक का ग्रुप डिस्कशन होगा. इसके बाद फाइनल रूप से चयनित छात्रों की सूची विश्वविद्यालय जारी करेगा.