छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में गुरुवार को विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्राथमिक विभाग के बच्चों द्वारा एक चित्र वर्णन की प्रस्तुति हुई। बच्चों ने भारतीय संस्कृति की धरोहर तथा विश्वपटल के विख्यात स्मारकों तथा दर्शनीय स्थलों को चित्र द्वारा प्रस्तुत कर इनके महत्व तथा इनकी सुंदरता का वर्णन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति की सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की। बच्चों ने शपथ ग्रहण के माध्यम से देश की धरोहर की रक्षा करने का प्रण लिया। प्राचार्य अवधेश सिंह ने भारतीय संस्कृति एवं संपदा पर आधारित इतिहास के पन्नों पर प्रकाश डालते हुए प्राचीनतम स्मारकों, ऐतिहासिक शहरों, तथा हमारी संस्कृति पर आधारित दर्शनीय स्थलों की व्याख्या करते हुए कहा कि हमारा देश पौराणिक संपदा का धनी रहा है तथा हम सभी को विरासत, धरोहर एवं संस्कृति को देश के जिम्मेदार नागरिक के तौर पर रक्षा करने से ही समाज का कल्याण निहित है। उन्होंने सभी शिक्षकों को देश की विरासत से संबंधित जानकारियों को बच्चे के साथ सांझा करने की सलाह दी।