– हिंदी विभाग, करीम सिटी में गोपाल सिंह नेपाली पर विभागीय संगोष्ठी
करीम सिटी कॉलेज साकची के हिन्दी विभाग में कवि गोपाल सिंह नेपाली पर विभागीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका विषय गोपाल सिंह नेपाली:संघर्ष और सृजन था। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज़ ने गोपाल सिंह नेपाली की प्रासंगिकता पर विस्तार से चर्चा की।
विभागाध्यक्ष डॉ सुभाष चंद्र गुप्ता ने गोपाल सिंह नेपाली की कविताओं पर विस्तार से अपने विचार रखे और कहा कि इनकी गीत और कविताएं किस प्रकार मानवीय संवेदनाओं पर खरी उतरती है और आज के परिदृश्य में उनका बहुत बड़ा महत्व है। वहीं प्राध्यापिका डॉ. संध्या सिन्हा ने उनकी कविताओं की सार्थकता पर विचार अभिव्यक्त किया एवं प्राध्यापक डॉ. फिरोज आलम ने उनकी साहित्यिक यात्रा पर प्रकाश डाला।
स्वागत भाषण सेमेस्टर -5 के छात्र मनीष महतो ने किया तथा कशिश कुमारी, शाश्वत त्रिपाठी,तानिया परवीन, मारिया एंजलीना कोंगारी, लालती कुमारी, सुशान्त बोबोंगा आदि विद्यार्थिर्यों ने गोपाल सिंह नेपाली की कविताओं का वाचन किया। कार्यक्रम का संचालन तानिया परवीन तथा सुशान्त बोबोंगा ने किया अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रीति कुमारी ने किया।