बारीगोड़ा सामुदायिक उच्च विद्यालय के बच्चों ने फायरलेस फूड कंपीटिशन (अग्नि रहित भोजन प्रतियोगिता) में अपनी पाक कला का बखूबी प्रदर्शन किया। शनिवार को स्कूल प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा तृतीय से लेकर दशम तक के बच्चों ने अपनी भागीदारी निभाई।
स्कूल के सांस्कृतिक कमेटी की मीना पिंगुआ, सीमा, इंदु कुमारी व डीके सिंह की देखरेख में बच्चों ने अपने-अपने ग्रुप में झालमुड़ी, सैंडविज, रूहाबजा, लेमन वाटर, रसना, सलाद जैसे कई अग्निरहित व्यंजन बनाए।
इसके स्वाद, साफ-सफाई, रख-रखाव व बनावट को देखते हुए बेहतर सामग्री का चयन किया गया। बच्चों को संबोधित करते विद्यालय प्रभारी एके श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिताओं के जरिए छात्रों को स्वस्थ भोजन की आदतें अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इस प्रतियोगिता में छात्रों की रचनात्मकता, टीमवर्क और स्वादिष्ट व्यंजन तैयार करने की क्षमता को आकलन किया जाता है।
प्रतियोगिता में बच्चों ने समूहवार फायरलेस फूड बनाए थे उसमें ग्रुप ए में सुष्मिता व कार्तिक ग्रुप, बी में सृष्टि व तान्या ग्रुप, सी में ओम व अंकिता ग्रुप, डी में पूर्वी व अंबिका ग्रुप व ई समूह में संजना व अर्जुन ग्रुप अव्वल रहा।
इन सभी ग्रुप मेंबरों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरीय शिक्षक आरएस सिंह, पी वर्मा, पुनम, रत्ना, अंजू, श्वेता अन्य की सराहनीय भूमिका रही।