– यज्ञ और सुंदरकांड का हुआ आयोजन
गोविंदपुर के यशोदा नगर में श्री बजरंग एवं माई स्थान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के चौथे दिन आज सात बहिनी माता और बजरंगबली में प्राण स्थापना किया गया तथा शाम को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया एवं रात्रि से सुंदरकांड का भी आयोजन किया गया है. आज के कार्यक्रम में विधायक मंगल कालिंदी, जिला पार्षद कुसुम पूर्ति अन्य अतिथि शामिल हुए.
विवेक विद्यालय में रामनवमी केउपलक्ष्य पर बच्चों ने प्रस्तुत की झांकी की
मौके पर अर्जुन कुमार, महेंद्र शाह, संतोष कुमार, बैजू सिंह, दिनेश सिंह, पंकज गुप्ता, राजीव सिन्हा, अनिल सिंह,अशोक सिंह, मुकेश कुमार, झूना सिंह, मनोज कुमार, संजय शर्मा, कृष्ण तिवारी अन्य सदस्य शामिल रहे।