Campus Boom.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, (पूर्वी सिंहभूम) की सहयोगिता से एक रक्तदान शिविर का लगाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकों के साथ साथ समाज के सभी वर्ग के लोगों तथा विद्यालय कर्मियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. शिविर में 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.
76वीं टाटा मोटर्स वार्षिक एथलेटिक्स मीट का उद्घाटन
कार्यक्रम को सफ़ल बनाया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तथा पूरे दिन रक्तदान के लिए अभिभावकों तथा अन्य लोगों का तांता लगा रहा। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी रक्तदान के प्रति रुचि दिखाई तथा समाज की सभी महिलाओं तक एक सकारात्मक संदेश पहुंचाया।
प्राचार्य अवधेश सिंह ने कहा कि विवेक विद्यालय निरंतर समाज कल्याण से जुड़ी गतिविधियों को अपनाकर समाज के लोगों को जागरूक करने तथा सकारात्मक मानसिकता का प्रसार करने हेतु निरंतर प्रयत्नशील रहा है। इस प्रकार के रक्तदान शिविर के आयोजन से आपातकाल की स्थिति में होने वाली रक्त की आवश्यकता की पूर्ति होती है तथा ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में रक्त संग्रह करने में सहायक है।
प्राचार्य ने रेड क्रॉस सोसाइटी की पूरी टीम को इस प्रकार के आयोजन में सहायता करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने अभिभावकों तथा अन्य सभी लोगों को रक्तदान करने हेतु असंख्य धन्यवाद दिया तथा सभी को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया।