और 11 दिन शेष, कैंपस समर इवेंट कॉम्पिटिशन 2025 में 30 अप्रैल तक भेज सकते हैं इंट्री
- आठ से 18 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी भेज सकते हैं अपनी स्वलिखित कविता, कहानी
- कविता-कहानी संग्रह की प्रकाशित की जाएगी पुस्तक, चयनित इंट्री को पुस्तक में मिलेगी जगह
- बाल कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवियों के बीच कविता पाठ करने का मिलेगा मौका
एक बार फिर से आप सभी के लिए अपनी रचनात्मकता (लेखन कला) को प्रदर्शित करने का अवसर शुरू होने जा रहा है. वीआर मीडिया एंड प्रोडक्शन के सहयोग से कैंपस बूम आयोजित करने जा रहा है. कैंपस समर इवेंट कॉम्पिटिशन 2025 की शुरूआत 10 अप्रैल से होने जा रहा है जिसमें आप 30 अप्रैल तक अपनी इंट्री भेज सकते हैं. हर बार की तरह यह प्रतियोगिता पूरी तरह से नि:शुल्क है यानी इंट्री भेजने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना है. इस बार भी इंट्री ऑनलाइन यानी ईमेल ([email protected]) और नीचे दिए वाट्सएप लिंक के माध्यम से भेजनी है. लेकिन इस बार प्रतियोगिता का ऑफलाइन आयोजन भी होगा. यह आयोजन बाल कवि सम्मेलन के रूप में किया जाएगा.
पुरस्कृत हुए कैंपस इवेंट कविता, कहानी, चित्रकारी प्रतियोगिता के विजेता
प्रतियोगिता के सभी विजेता बाल कवियों को बाल कवि सम्मेलन में मंच प्रदान किया जाएगा. एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह सह बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कैंपस समर इवेंट कॉम्पिटिशन 2025 के विभिन्न इवेंट के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा और उसी कार्यक्रम में बाल कवि सम्मेलन भी आयोजित होगा. इस बाल कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार शामिल होंगे. उनके समक्ष बच्चों को अपनी कविता प्रस्तुत करने और पढ़ने का अवसर दिया जाएगा.
साझा कविता संग्रह का होगा प्रकाशन
वीआर मीडिया एंड प्रोडक्शन और कैंपस बूम ने इस बार बच्चों को उनके रचनात्मकता को ज्यादा से ज्यादा अवसर देने और प्रोत्साहित करने का काम कर रहा है. इस बार कैंपस समर इवेंट महज प्रतियोगिता के तौर पर आयोजित नहीं होगा, बल्कि जहां एक ओर भव्य सम्मान समारोह और बाल कवि सम्मेलन का आयोजन होगा, तो वहीं प्राप्त कविताओं का एक साझा संग्रह भी प्रकाशित किया जाएगा. कविता संग्रह में स्कूली बच्चों से इंट्री के तौर पर प्राप्त सभी कविताओं को प्रकाशित किया जाएगा. ऐसा शहर, राज्य और देश में पहली बार होने जा रहा है जब बच्चों की रचनाओं का साझा संग्रह प्रकाशित होगा. वहीं इंट्री प्राप्त होने के दिन से उसे कैंपस बूम के पोर्टल पर प्रकाशित-प्रसारित किया जाएगा, जहां हर कोई एक दूसरे की रचना को देख और पढ़ पाएगा.
ये ले सकते हैं हिस्सा
इस प्रतियोगिता में 08 वर्ष आयु से लेकर 18 वर्ष आयु अथवा कक्षा तीसरी से 12वीं तक के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं. कविता, कहानी हिंदी में स्वीकार की जाएगी.
विषय की बाध्यता नहीं:
रचना के लिए कोई विषय तय नहीं किया गया है. प्रतिभागी विषय चुनने के लिए स्वतंत्र हैं. उदाहरण के तौर पर निजी जीवन, माता पिता, दादा दादी, दोस्त, स्कूल, टीचर, पर्यावरण, गांव, नदी, जल, जंगल हो सकता है. कहानी के लिए शब्द सीमा कम से कम 300 शब्द और ज्यादा से ज्यादा 500 शब्द निर्धारित है.
गार्डेन ऑफ़ द इयर के साथ कैंपस मोबाइल फोटोग्राफी कांटेस्ट के विजेता हुए पुरस्कृत
नियम और शर्त
अभ्यर्थी की इंट्री स्वलिखित यानी खुद से लिखी होनी चाहिए. यह टाइप या पेपर पर लिख कर मेल आईडी [email protected] या वाट्सएप लिंक https://chat.whatsapp.com/KwP9gk6YqE87AJfAFsdHUJ से जुड़ कर भेजना है. एक प्रतिभागी प्रत्येक श्रेणी यानी कविता-कहानी में एक एक इंट्री ही भेज सकते हैं. इंट्री के साथ प्रतिभागी अपना नाम, अपनी एक हाल में खिंची हुई तस्वीर, माता पिता का नाम, स्कूल का नाम, क्लास, और घर का पता, मोबाइल या वाट्सएप नंबर जरूर लिखकर भेजे. रचना सामाजिक विद्वेष फैलाने या किसी जाति, धर्म, समुदाय को लक्षित अथवा प्रभावित करने वाली नहीं होनी चाहिए. अपनी इंट्री को भेजने के पूर्व अच्छी तरह से प्रुफ रीडिंग, एडिटिंग और चेक कर के ही भेजे. 2 से 5 प्रतिशत तक अशुद्धियां स्वीकार की जाएगी, लेकिन 5 प्रतिशत से ज्यादा अशुद्धि होने और नियम शर्त के विरुद्ध भेजी गई इंट्री अस्वीकार करने का अधिकार चयनकर्ताओं के पास होगा.
जूरी मेंबर करेंगे विजेताओं का चयन
जैसा की ऊपर भी लिखा गया है कि प्राप्त सभी इंट्री को कैंपस बूम में प्रसारित प्रकाशित किया जाएगा. लेकिन कविता, कहानी के विजेताओं के चयन में पूरी तरह से जूरी मेंबर का हस्तक्षेप होगा. उनके द्वारा चयनित इंट्री के अभ्यर्थी को ही विजेता के तौर पर घोषित किया जाएगा.
प्रतिभागियों को पुस्तक में छपने और बड़े मंच पर रचना पढ़ने का मिलेगा अवसर
इस प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाणपत्र, स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत किया जाएगा, वहीं पुस्तक में छपने योग्य प्राप्त अधिक से अधिक कविता कहानी को प्रकाशित होने वाले कविता संग्रह में जगह दी जाएगी. वहीं बाल कवि सम्मेलन में एक बड़े श्रोता वर्ग ओर प्रसिद्ध कवियों साहित्यकारों के बीच अपनी रचना प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा. वहीं सभी प्रतिभागियों को कैंपस चिल्ड्रेन क्लब का नि:शुल्क मेंबर बनने का मौका मिलेगा.