जमशेदपुर.
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो (डॉ) अंजिला गुप्ता द्वारा क्लबों को सक्रिय करने की पहल रंग ला रही है. यहां के कॉमर्स एवं बिजनेस मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वाधान में ‘लुक्स पिक्योरली कॉमर्स क्लब, जमशेदपुर’ की छात्राओं द्वारा ‘कॉमसिया 2 के 23 का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मेहंदी, स्लोगन, वाद विवाद, सचित्र, कोलाज मेकिंग अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. निर्णायक मंडल में डॉ दीपा शरण, डॉ कामिनी कुमारी, डॉ मनीषा टाइटस, डॉ अन्नपूर्णा झा, डॉ नूपुर अन्विता मिंज, डॉ ग्लोरिया पूर्ति एवं डॉ छगनलाल अग्रवाल उपस्थित थे. पिक्शनरी में एम कॉम प्रथम वर्ष की कुमारी निहारिका प्रथम, और रनर अप सैमा अशरफ रहीं.
कोलाज में प्रथम स्थान पर नासो टुडू एमकॉम प्रथम वर्ष, रनर अप खुशी कुमारी बीकॉम तृतीय वर्ष रही. स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम प्रियंका कुमारी बी कॉम तृतीय वर्ष और रनर अप नेहा आलम एम कॉम प्रथम वर्ष रही हैं. मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान परवंदना, एम कॉम प्रथम वर्ष और रनर अप में अंकिता कुमारी बीकॉम तृतीय वर्ष रही हैं. वाद विवाद प्रतियोगिता में दीपा पांडे बी कॉम तृतीय वर्ष की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. रनर अप प्रगति बाजपेयी बी कॉम तृतीय वर्ष रही है. विपक्ष में रिया चटर्जी बी कॉम तृतीय वर्ष प्रथम स्थान पर रहीं और रनर अप निशी पांडे रही है.
पुरस्कार वितरण समारोह में वाणिज्य संकाय अध्यक्ष डॉ दीपा शरण ने प्रॉक्टर सह संकायाध्यक्ष मानविकी डॉ सुधीर कुमार साहू का स्वागत किया. डॉ सुधीर कुमार साहु ने अपने वक्तव्य में इस कार्यक्रम के लिए सबको शुभकामनाएं देते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की.