– जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जमशेदपुर.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के उपलक्ष्य में जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज के इनर व्हील क्लब, हेल्थ एंड वेलनेस कमिटी एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज के स्वामी विवेकानंद सभागार में महिलाओं के लिए विशेषतः एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “अपराजिता” शीर्षक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में “सर्वाइकल कैंसर एवं ब्रेस्ट कैंसर” के प्रति जागरूकता फैलाना था। कॉलेज की लगभग 100 से भी ज्यादा छात्राओं, महिला शिक्षकों एवं महिला शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने इस जागरूकता कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। लगभग दो घंटों तक के इस कार्यक्रम में मुख्यतया तीन सेशन हुए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ सुनाया मित्रा (MTMH) एवं कंचन मिश्रा (अधिवक्ता) थीं। मंच पर अतिथियों के साथ कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह (कार्यक्रम अध्यक्ष) एवं आइक्यूएसी समन्वयक डॉ नीता सिन्हा भी उपस्थित थी। कार्यक्रम का शुभारंभ सम्मानित अतिथियों, प्राचार्य, समन्वयक द्वारा सम्मिलित रूप से सर्वशुभकारक दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। अतिथियों का सम्मान एवं प्राचार्य के स्वागत संभाषण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मंच संचालन हिंदी विभाग की अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ प्रियंका सिंह तथा समापन उनके सहृदय धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
मुख्य अतिथि डॉ. सुजाता मित्रा (पूर्वचेयरमैन, MTMH) ने अपने विस्तृत वक्तव्य में महिलाओं में उपरोक्त कैंसर के शुरुआती लक्षणों, कारणों, और उनसे बचाव के लिए लिए जाने वाले उचित कदम के लिए मार्गदर्शन दिया। अतिथि अधिवक्ता कंचन मिश्रा ने कानूनी अधिकारों के प्रति सचेत किया साथ ही कानूनी अधिकारों का दुरुपयोग न करने की भी सलाह दी। इस कार्यक्रम में तकनीकी सहायता बीबीए के अस्सिटेंट प्रोफेसर के ईश्वर राव, स्वरुप मिश्रा, इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष सारिका सिंह, इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष नंदिता जायसवाल, डॉ स्वाति सोरेन, डॉ शालिनी शर्मा, डॉ संगीता शर्मा, सबिता पॉल आदि उपस्थित रहें।