– “भार्गव फाउंडेशन फार रिसर्च एंड एजुकेशन” धनबाद, झारखंड द्वारा सम्मानित किया गया
जमशेदपुर.
डॉ अंशु श्रीवास्तव, असिस्टेंट प्रोफेसर, मनोविज्ञान विभाग, जमशेदपुर को-आपरेटिव कालेज, जमशेदपुर, (कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा) को मनोविज्ञान विषय में शिक्षा एवं शोध कार्य हेतु “Life Time Achievement Award For Psychology” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार “भार्गव फाउंडेशन फार रिसर्च एंड एजुकेशन” धनबाद, झारखंड द्वारा सम्मानित किया गया है।
डॉ अंशु श्रीवास्तव के Ph.D. का Topic – Stress among Adolescents of Kolhan : A Study of Depression, Aggression and Anxiety. है जो कि कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा झारखंड के The Graduate School For Women’s, Jamshedpur के एसोसिएट प्रोफेसर, मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा एवं पूर्व प्राचार्य डॉ सतरुपा मैडम के निर्देशन में हुआ।
डॉ अंशु श्रीवास्तव का स्नातकोत्तर में Specialization – “Clinical Psychology” है। जो कि पिछले पांच वर्षों से जमशेदपुर को – आपरेटिव कालेज, जमशेदपुर के मनोविज्ञान विभाग में अपनी सेवा दे रही है।